Top 10 Upcoming Electric Scooters And Bikes In 2021
साल 2021 में नई Electric Scooter और Electric Bike आने वाली है यह electric two wheeler Bajaj,Hero, TVS जैसी बड़ी company से लेकर नई कंपनियों की भी हो सकती है ।
तो आईए जानते हैं की 2021 में कौन सी electronic bikes और scooters launch होने वाले है.
1. Vespa Electric Scooter
इस scooter को भारत में February 2021 तक launch किया जा सकता है । Vespa जो की भारत में बहुत popular है इसका Electric Model भारत में भी बहुत जल्दी launch किया जा सकता है जो को European market मे पहले से ही मौजूद है।
इस scooter में 4KW Brush less DC electric motor का use किया गया है जो की 200NM से अधिक का Torque दे सकती है । इसे एक बार charge करने पर यह अधिकतम 100 kilometre तक की दूरी दे सकती है|
इसका full charging time 4 घंटे का होगा । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार scooter में company 4.3 inch का digital instrument panel और Bluetooth smart phone connectivity भी offer कर सकती है इस scooter की कीमत 90,000 ru से शुरू बताई जा रही है।
2. Hero Electric Scooter AE-29
Hero company द्वारा इस scooter को 2021 में launch किया जा सकता है जिसकी कीमत 85,000 ru से शुरू बताई जा रही है । इस scooter को Hero Electronic ने Auto Expo(AE) 2020 में पेश किया था।
Hero Electric scooter AE- 29 मे 55 km प्रति घंटे की स्पीड बताई जा रही है । इसकी battery 4 घंटे में full charge हो जायेगी । इस scooter में 1000W की motor दी गई है
जिसे power देने के लिए lightweight portable Lithium-ion 48 V/3.5 kwh battery होगी।
3. Ola Electric Scooter
Ola company जो की app based taxi provider है भारत में जल्द ही ola electric scooter ला सकती है । Ola के electric scooter से 240km की range प्राप्त की जा सकेगी। इसकी कीमत 1.50 lkh ru से शुरू बताई जा रही है ।
5. Okinawa Cruiser
इस scooter को February तक भारत में लाया जा सकता है यह scooter 100 kilometre प्रति घंटे की speed रखता है, इस scooter की battery 2 से 3 घंटे में full charge की जा सकेगी।
इसे 3kw की brush less motor से ready किया गया है और power देने के लिए 4 KW lithium-ion battery दी गई है । scooter का price 74,000 से start होगा।
6. Simple energy Mark 2
इस scooter की कीमत 1.10 lakh बताइ जा रही है अगर battery की बात करें तो यह scooter एक घंटे में full charge हो जाएगा, जो की 260km/charge का range देता है ।
इसके Tyre tubeless होंगे और इसका metre digital होगा । इसे March में launch किया जा सकता है ।
6. Emflux Two
Emflux Motors Bangalore based startup company है जो अपनी electric super bike Emflux Two February में launch करने वाली है इसकी कीमत 4 से 4.50 lakh बताई जा रही है।
इस bike में Tyre tubeless हैं, speedometer, odometer, Tachometer digital होगा । emflux Two Plus की कीमत 5 lakh बताई जा रही है।
7. Bajaj Chetak
भारत की बहुत पुरानी motor bike company Bajaj अपने bike Bajaj Chetak को launch करने वाली है January में, उसकी motor power 4080W और battery charging time 5 घंटे होगा । यह 95km/charge के according speed देगी। इसकी कीमत 1 से 1.5 lakh बताई जा रही है ।
8. Revolt RV 400
इस Bike की कीमत 1 lakh से शुरू बताई जा रही है जो की January मे market में आ सकती है । 3000W और battery charging time 4.5 घंटे बताया गया है । यह 150km/charge की रफ्तार से दौड़ सकती है ।
9.Hero Electric Optima LA
50km/charge की रफ़्तर से दौड़ने वाली Hero की electric Optima 250W की motor power के साथ इस January मार्केट में आ सकती है ।
इसकी कीमत 45,000 ru के आस पास बताइ जा रही है इसके Tyre tube type के होंगे और metre digital होगा । इस electric scooter मे आपको तीन color देखने को मिल सकते हैं ।
10. Ather 450X
1.27- 1.46 Lakh की कीमत वाला electric scooter January मे आ सकता है । इसका charging time 5.45 घंटे होगा जो की 85km/charge की रफ्तार रखेगी । इसकी motor 3300W की होगी । इसमे भी आपको तीन color मिलेंगे… '$'