Contents
Rose Day Shayari Images Wishes For Your Loved Ones
प्यार का महीना शुरु हो चुका है और शुरू होने वाले हैं वह 7 दिन जिनका इंतजार सभी आशिकों को हर साल रहता है इन 7 दिनों में अलग अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है और अपने दिल का हाल अपने पार्टनर को बताया जाता है।
इन 7 दिनों का सबसे पहला दिन होता है Rose Day जो की 7 February को है। जिसमें आशिक अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देते हैं और अपने दिल की बात बताते हैं।
Rose Day के लिए हम लेकर आए हैं Hindi Shayri और Images आपकी Loved Onse के लिए जिन्हें आप send करके अपने दिल की बात बता सकते हैं
Rose day shayri
महबूब के बालों में सजाया जाता हूं
तभी तो प्यार का प्रतीक कहलाता हूं
Happy Rose Day
आपकी अदाओं को क्या कहा जाए
खूबसूरत बहुत छोटा शब्द कहलाए
क्यों ना आपको तोहफे में
प्यारा सा गुलाब दिया जाए
"Happy Rose Day"
गुलाब देना तो बस एक बहाना है
असल में तो आपके साथ एक अच्छा समय बिताना है
कोई कहानी नहीं बस इतना सा फ़साना है
आपके साथ ही पूरा जीवन बिताना है।
"Happy Rose Day My Life Partner"
जिस एक गुल की वजह से पूरा बागान महकता है
मेरी जिंदगी का वही गुलाब हो तुम।
"Happy Rose Day My Rose"
मैं जानता हूं तुम पर मुझे एक दिन नाज होगा
अगर देना चाहूँ एक गुलाब तो तुम्हें कोई एतराज तो ना होगा??
"Happy Rose Day"
कहते हैं प्यार एक आफत है
नहीं इसमें कोई शराफत है
पर मेरी नहीं इसमें कोई शरारत है
देना चाहता हूं आपको गुलाब अगर इजाजत है।
"Happy Rose Day To You"
प्यार के लिए कोई दिन नहीं होता
दीदार हो जब यार का वही खास दिन है होता
करना चाहते हैं इजहार हम अपने प्यार का
और गुलाब के बिना यह मुमकिन नहीं होता।
"Happy Rose Day"
तुम्हें देखते ही खो बैठते हैं होश
लगता है जैसे ले ले तुम्हें आगोश
करना नहीं चाहता मैं अभी आपको Propose
बस देना चाहता हूं एक छोटा सा Rose.
"Happy Rose Day"
बहकते हैं आपको देखकर ऐसे जैसे हो कोई शराब
छुआ आपको तो पता लगा आप तो है एक गुलाब।
"Happy Rose Day My Gulab"
प्यार का महीना आ गया ले आया आशिको को और करीब
शुरू करें गुलाब से जो है प्रेम का प्रतीक।
"Happy Rose Day"
गुलाब को क्या गुलाब दूं
पर कैसे प्रेम का जवाब दूँ
चलो करता हूं ऐसा कि
गुलाब से ही गुलाब को मिलवा दूँ
"हैप्पी रोज डे मेरी गुलाब"
करता नहीं इजहार में अपने प्यार का
मगर करता नहीं मैं इनकार इस बात का
कहना चाहता हूं बात मैं भी अपने दिल की
चलो इसके लिए चुनता हूं मैं दिन गुलाब का ।
"Happy Rose Day"
Rose Day Images

'$'