Contents
Propose Day Shayari In Hindi And Images For Your Loved Ones
Valentine week शुरू हो चुका है और इसका दूसरा दिन होता है propose day इस दिन लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं और उन्हें प्रपोज करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं।
आप अपने पार्टनर को विश कर सकें और शायरी के true propose कर सकें इसके लिए हम लेकर आए हैं प्रपोज डे शायरी हिंदी में और साथ ही कुछ इमेजेस भी ।
Propose Day Shayari In Hindi
जब तक सूरज की रोशनी रहेगी
जब तक चांद की चांदनी रहेगी
जब तक नदियां बहती रहेगी
क्या तब तक आप मेरा साथ देंगी??
HAPPY PROPOSE DAY
मुझे बस तेरा साथ चाहिए
प्यार में खिलती बाहर चाहिए
चांद सूरज की तमन्ना नहीं मुझे
बस तेरे साथ का एहसास चाहिए
HAPPY PROPOSE DAY
तू है तो मेरी दुनिया है हसीन
तेरे होने से है सब कुछ रंगीन
तू ही है मेरा रात और दिन
मैं कुछ भी नहीं मेरी जान तेरे बिन।
HAPPY PROPOSE DAY
मैं पीछे रह जाऊं तो तुम आवाज देना
छूटे गर कोई किस्सा तो तुम आगाज देना
तमन्ना नहीं दुनिया की मुझे
बस तुम मेरा साथ देना
HAPPY PROPOSE DAY
तुम्हारे साथ सुहानी है हर डगर
गांव भी लगता है जैसे कोई शहर
साथ चाहिए मुझे तुम्हारा हर पहर
तुम्हारा हाथ है मेरे हाथ में फिर मुझे कैसा डर??
HAPPY PROPOSE DAY
आपके आने से महका है जीवन मेरा
आपकी आहटों से धड़कता है दिल मेरा
आंखों में मेरी दिखता है बस एक चेहरा तेरा
जीवन भर इसी तरह साथ देना मेरा
HAPPY PROPOSE DAY
हर वक्त तेरे आस पास रहूं
तेरी अनकही बातों को भी सुनो
घंटों बैठकर तेरी आंखों को पढ़ो
अगर इजाजत हो तो आज तुझे प्रपोज करूं??
HAPPY PROPOSE DAY
तेरे साथ है पूरा दिन भी कम लगता
तेरे बिन मैं अब रह नहीं सकता
जिस दिन तुझसे ना मिलूँ मन है मेरा भटकता
तुम दे दो साथ मेरा तो जीवन रहे महकता
HAPPY PROPOSE DAY
तू सामने बैठी रहे मैं बातें करता रहूं
बस तेरे प्यारे चेहरे को देखता रहूं
तेरी प्यारी प्यारी बातें सुनता रहूं
हाथ में हाथ लिए यूं ही चलता रहूँ
HAPPY PROPOSE DAY
मैं जब भी तुझे सोचता हूं
अपने ही ख्यालों में उलझता हूं
सिर्फ तुझे ही मैं अपना समझता हूं
इसीलिए प्रपोज डे सिर्फ तुझे ही wish करता हूं
HAPPY PROPOSE DAY
PROPOSE DAY IMAGES
'$'