JEE.Mains Exam फर्जीवाड़ा में असम का टॉपर और उसके पिता हुए गिरफ्तार फर्जी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा दिलवाने का लगा है आरोप
सितंबर में हुई जॉइंटएंट्रेंसएग्जामजेईईमेंस में असम के टॉपर नील नक्षत्र दास और उनके पिता डॉक्टर ज्योतिर्मयी दास को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
इन पर यह आरोप लगा है कि इन्होंने फर्जी कैंडिडेट को बैठाकर टेस्ट दिलवाया है। आरोपी नक्षत्र ने जेईईमेंस में 99.8% नंबर लाकर असम में टॉप किया था।
दरअसल इस मामले की FIR मित्र देव शर्मा नाम के व्यक्ति ने 23 अक्टूबर को दर्ज करवाई थी ।वह सोशल मीडिया पर एक फोन कॉल का ऑडियो और व्हाट्सएपचैटवायरल होने पर सक्रिय हुआ था। उस ऑडियो और चैट में नक्षत्र दास चीटिंग करने की बात कह रहा था।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि एग्जामइनविजीलेटर ने आरोपी की मदद की है आरोपी एग्जाम के दिन सेंटर पर गया था। लेकिन आंसर शीट पर नाम और रोल नंबर लिख कर लौट आया।
फिर उसकी जगह किसी और नहीं परीक्षा दे दी पुलिस ने एग्जाम सेंटर को सील कर मैनेजमेंट को समन भेज दिया है।