New Delhi: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में सफदरजंग एयरपोर्ट क्षेत्र में 119.3 मिलीमीटर, पालम में 63.8 मिलीमीटर और लोधी रोड क्षेत्र में 124.4 मिलीमीटर बारिश हुई है
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से बारिश हो रही है दिल्ली में बरसात का 71 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है मई का महीना चल रहा है और उस महीने में 24 घंटे से भी ज्यादा देर तक बारिश लगातार जारी है जिसके बाद दिल्ली में 71 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है
दिल्ली में इतनी भीषण बारिश हुई है कि वहां कई जगहों पर जलभराव हो चुका है जिसके बाद यातायात के कई साधन भी ठप पड़ चुके हैं|
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में सफदरजंग एयरपोर्ट क्षेत्र में 119.3 मिलीमीटर, पालम में 63.8 मिलीमीटर, लोधी रोड में 124.4 मिलीमीटर, आयानगर में 97.9 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 92.5 मिलीमीटर मयूर विहार के सलवान पब्लिक स्कूल क्षेत्र में 95.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
हालांकि यह बारिश दिल्ली के अलावा अन्य कई राज्यों में भी हुई है और राज्य में पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड शामिल है।