Contents
Biography Of Ginni Chatrath
गिन्नी चतरथ एक भारतीय एक्ट्रेस और कॉमेडियन है जो कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की वाइफ है
गिन्नी चतरथ का असली नाम भवनीत चतरथ है उन्होंने अपना डेब्यू 2009 में हंस बलिए नामक कॉमेडी शो से किया था
गिन्नी का जन्म 18 नवंबर 1989 को पंजाब के जालंधर में हुआ था गिन्नी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी
उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत रियलिटी शो से की । गिन्नी ने जालंधर के एमजीएन पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की।
इसके बाद अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय और जालंधर में स्थित डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।
मशहूर कॉमेडियन की हैं पत्नी
गिन्नी चतरथ मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2018 मे शादी के बंधन में बंध गई थी।
कपिल शर्मा के साथ शादी करने को लेकर गिन्नी काफी चर्चा में रही थी गिन्नी और कपिल की एक बेटी अनायरा भी है।
जिनका जन्म 2019 में हुआ था इनके अलावा गिन्नी के परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटी बहन भी है।
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
कपिल शर्मा से शादी करने के बाद गिन्नी ने खुद को इंडस्ट्री से दूर कर लिया था और पूरी तरह से अपने घर परिवार में रच बस गई थी।
लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं ।
इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर उनके अकाउंट देखे जा सकते हैं।
दूसरे बच्चे को दिया है जन्म
गिन्नी और कपिल शर्मा की एक बेटी अनायरा शर्मा है जो कि 1 साल की है
और गिन्नी ने हाल ही में एक बेटे को भी जन्म दिया है यह जानकारी कपिल शर्मा ने अपने टि्वटर अकाउंट के द्वारा अपने प्रशंसकों को दी।
इसी के चलते कपिल शर्मा ने अपना शो भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया था और उन्होंने अपने दर्शकों को जानकारी दी थी
कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ गर्भवती है और वह अपना समय अपनी पत्नी के साथ बिताना चाहते हैं इसी लिए शो को कुछ समय के लिए बंद कर रहे हैं।
Personal Information
नाम - गिन्नी चतरथ
वास्तविक नाम - भवनीत चतरथ
जन्म - 18 नवंबर 1989
आयु - 31 वर्ष
जानी जाती हैं - कपिल शर्मा की पत्नी
व्यवसाय - हास्य कलाकार व एंटरप्रेन्योर
जन्म स्थान - जालंधर, पंजाब
पति - कपिल शर्मा
बच्चे - एक बेटी और बेटा
हाइट - 5' 4
वजन - 55 किलो
आंखें - भूरी
बाल - काले
'$'