Contents
दिल्ली में बम ब्लास्ट
दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड पर बम धमाके की सूचना मिली है बताया जा रहा है कि दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड पर फुटपाथ पर छुपा कर रखा गया था
जिसमें 5:05 पर ब्लास्ट हुआ दिल्ली पुलिस में अभी किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि बम मे ब्लैक पाउडर का यूज किया गया है
इस धमाके में किसी भी जनहानि की खबर अभी तक नहीं मिली है पर इस धमाके में तीन गाड़ियों के शीशे टूटने की खबर बताई जा रही है
इजरायल दूतावास के पास हुआ धमाका
दिल्ली के इजरायल दूतावास के 150 मीटर दूरी पर धमाका किया गया है अब्दुल कलाम रोड दिल्ली का एक वीवीआईपी एरिया है
जिसमें IED ब्लास्ट किया गया है दिल्ली पुलिस का बयान आ रहा है कि यह एक कम तीव्रता वाला ब्लास्ट है
और सिर्फ सनसनी बनाने के लिए यह धमाका किया गया है इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है
बम ब्लास्ट के कुछ ही दूरी पर मौजूद थे प्रधानमंत्री
दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड एक वीवीआईपी एरिया है जहां पर बहुत सारे five star होटल्स और दुतावास भी है जहां धमाका हुआ है
इसके कुछ ही दूरी पर गणतंत्र दिवस का संपन्न समारोह किया जा रहा था जहां पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़े माननीय व्यक्ति मौजूद थे
मौके पर एनआईए टीम, डॉग स्क्वायड सहित कई फोर्स पहुंच चुके हैं… '$'