दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत पर उम्र का असर होने लगा है हाल ही में दिलीप कुमार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उनकी तबीयत ठीक है। इसकी पुष्टि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने की। सायरा बानो ने बताया कि अब वे ठीक हो रहे हैं और उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Contents
डॉक्टर के कहने पर किया था अस्पताल में भर्ती
दिलीप कुमार को डॉक्टर की देखरेख के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए सायरा बानो ने बताया कि डॉक्टर ने दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा था। जिसके बाद उन्हें खार के नॉन कोविड हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। दिलीप साहब का रूटीन चेकअप किया गया है। बाकी उन्हें और कोई परेशानी नहीं है। अब उनकी तबीयत में भी सुधार देखने को मिल रहा है। बीते 2 दिनों में उनके सभी टेस्ट हुए। अब वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के सभी फैन्स का शुक्रिया किया है की उनकी दुआओं की वजह से दिलीप साहब एकदम स्वस्थ है।
कोरोना की वजह से नहीं मिल पा रहा है किसी से भी
कोरोना महामारी के चलते दिलीप कुमार किसी से भी मिल नहीं पा रहे हैं। बीते साल ना तो दिलीप कुमार ने अपना जन्मदिन मनाया, ना ही अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। दिलीप साहब की उम्र ज्यादा होने की वजह से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है और इस कारण से भी किसी भी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिलते हैं। बीता साल दिलीप कुमार और परिवार के लिए बहुत बुरा रहा कोरोना वायरस की वजह से दिलीप साहब के अपने दो छोटे भाई हमेशा के लिए खो दिए। दिलीप कुमार के भाई असलम खान (88) और एहसान खान (90) का कोरोना वायरस से निधन हो गया था। दोनों की मौत से दिलीप कुमार खासे परेशान रहे और उन्होंने अपने सालगिरह ना मनाने का फैसला लिया।