गौहर खान और जैद दरबार हो रही हैं शादी
गौहर खान और जैद दरबार काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है लेकिन अभी तक दोनों ने ऑफिशियली रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया है।
गौहर खान जैद दरबार को अपना एक अच्छा दोस्त बताती आई है लेकिन जैद दरबार और गौहर खान दोनों ही अपनी फोटोस सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं ।हम सब कुछ दिनों में उनकी शादी की खबरें भी खूब जोरों पर है लेकिन अब तो दोनों की शादी की डेट भी सामने आ चुकी है।
खबरों की मानें तो 24 दिसंबर को इनकी शादी होने वाली है इनकी शादी मुंबई के होटल में होगी और 2 दिन तक रिसेप्शन चलेगा । जैद और गौहर हाल ही में गोवा गए थे वह इन दोनों ने प्री वेडिंग फोटोशूट भी कराया।
हालांकि यह खबर सच है या झूठ यह तो गौहर और जैद ही बता सकते हैं। गौहर खान बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी है । वह बिग बॉस 14 का हिस्सा थी जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी थे हालांकि 2 हफ्ते बाद ही वह बिग बॉस के घर से आउट हो गई और बिग बॉस के घर से आने के बाद उन्होंने जैद का बर्थडे सेलिब्रेट किया था...