ऑस्ट्रिया के गृहमंत्री ने राजधानी वियना में मारे गए बंदूकधारी हमलावर को इस्लामिक स्टेट का समर्थक बताया है ।। विएना में कुछ हथियारबंद बंदूकधारियों ने सोमवार रात को छह जगहों पर गोलीबारी की जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं ।
जिसमें कई पुलिसवाले भी शामिल है। गृह मंत्री कोर्लने बताया कि अभीएक और हमलावर की तलाश की जा रही है । दरअसल एक हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है लेकिन इससे अतिरिक्त एक और हमलावर था जिसकी जांच की जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास जारी है।
विएनाऑस्ट्रिया की राजधानी एवं उनके नौ प्रांतों में से एक है वियानाऑस्ट्रियाका सबसे प्रमुख नगर है और इसकी आबादी तकरीबन 1.7 मिलियन है..