आदित्य नारायण कर रहे हैं शादी 25 दिसंबर को
जी हां उदित नारायण जो बहुत बड़े सिंगर है उनके बेटे आदित्य नारायण अब अपनी गर्लफ्रेंडस्वेताअग्रवालसे शादी कर रहे हैं उनकी शादी 25 दिसंबर को है।
हैरतअंगेज करने वाली यह खबर है कि यह दोनों तकरीबन 10 साल से रिलेशनशिप में है और अब जाकर शादी करने वाले हैं। आदित्य नारायण ने खुद अपने पोस्ट पर लिखा कि मैं अपनी निजी चीजों को निजी ही रखना चाहता हूं और इसलिए शादी की तैयारियों इत्यादि के लिए सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं।
आदित्य ने यह भी लिखा कि वह बहुत किस्मत वाले हैं जिसे श्वेताअग्रवाल जैसी वाइफ मिलने वाली है उन्होंने बताया कि उनकी श्वेताअग्रवाल से पहली मुलाकात 11 साल पहले हुई थी और तब से लेकर अब तक वह दोनों साथ है...